प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर के सीतामऊ से जिले की सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा शुरू हुई, जो सुवासरा विधानसभा का भ्रमण करते हुए 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पहुंचेगी। यह यात्रा उस स्थान पर तिरंगा फहराएगी, जहां यात्रियों पर आतंकी हमला हुआ था। इस ऐतिहासिक यात्रा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करने की तैयारी है।
READ MORE: Har Ghar Tiranga Abhiyan: छिंदवाड़ा-बैतूल में मूसलाधार बारिश में निकली तिरंगा यात्रा, केंद्रीय राज्य मंत्री-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समेत स्कूली बच्चे हुए शामिल
यात्रा की शुरुआत केंद्रीय वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सदस्य विनय जांगिड़ ने की। करीब 500 गाड़ियों का काफिला सुवासरा विधानसभा के एक छोर से दूसरे छोर तक निकला, जहां सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने जगह-जगह स्वागत किया। 14 अगस्त को एक दल बस के जरिए पहलगाम के लिए रवाना होगा, जो भारत सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति के साथ 16 अगस्त को वहां तिरंगा फहराएगा।
READ MORE: तिरंगा यात्रा में गंगा-जमुनी तहज़ीब और देशभक्ति का अद्भुत संगम: इंदौर में एक ही मंच पर नजर आए हिंदू-मुस्लिम, सिख और ईसाई, Dogs को लेकर चर्चा में युवती का पोस्टर
विनय जांगिड़ ने बताया कि पिछले तीन साल से सुवासरा विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा, “16 अगस्त को वह गौरवपूर्ण पल होगा, जब सुवासरा से निकला तिरंगा पहलगाम में उस जगह लहराएगा, जहां आतंकवादियों ने कायराना हमला किया था। यह यात्रा हमारी सेना के शौर्य और सम्मान को समर्पित है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें