सतीश दुबे,डबरा। मध्य प्रदेश के डबरा और दतिया जिले के सौ से अधिक गांव को जोड़ने वाला लिधौरा गांव पर बना पुल वर्ष 2021 में बारिश के दौरान आई बाढ़ से टूट गया था। जिसके बाद इस पुल का निर्माण नहीं हो सका। अब लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सिंध नदी को पार करके जा रहे है। वहीं नदी को पार करने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। जिनसे 10 रुपए प्रति व्यक्ति किराया नाव चालक वसूल रहे है।
बाइक सवार परिवार पर हाथी का हमला: रेंजर ने बचाई पति-पत्नी और मासूम की जान, मोटरसाइकिल को कुचला
जान को जोखिम में डाल करते है सफर
पुल के टूटने से 100 से अधिक गांव का संपर्क डबरा से टूट गया था। जिसके बाद अब इस सिंध नदी को पार करने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं कुछ लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे है। बड़ी बात ये हे की नाव में लोग अपनी मोटरसाइकिल को भी लेकर इस नदी को पार करते है। जिसका किराया 50 रुपए प्रति मोटरसाइकिल होता है। वही 10 रुपए प्रति व्यक्ति किराया नाव चालक वसूलते है।
सिंध पुल पार करने वाले ग्रामीणों की माने तो उन्हें मजबूरी के चलते अपनी जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ता है। इसके लिए उन्हें भरे पानी के बीच से निकलकर नदी के घाट तक जाना पड़ता है फिर नाव में बाईक रख वह सिंध नदी को पार करते है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
CM के कार्यक्रम में बदलाव: आज दिल्ली में रहेंगे डॉ मोहन यादव, उपराष्ट्रपति से की शिष्टाचार भेंट
2021 की बारिश ने किया था बेहाल
उन्हें डबरा ग्वालियर सहित अन्य स्थानों पर जाने के लिए ऐसा करना पढ़ता है। इस दौरान अपनी जान का खतरा भी रहता है। पर क्या करे मजबूरी है। बतादें कि, प्रतिदिन हजारों की संख्या में यहां से लोग इसी तरह सफर करते है। वहीं 2021 में अधिक बारिश के कारण सिंध नदी में आई बाढ़ ने तमाम गांव के रहवासियों को बर्बाद कर दिया और अंचल के हाल ही में बनाए गए लिधौरा व रतनगढ़ माता मंदिर पुल टूट गए थे।
तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दौरे किए और इस बाढ़ में बर्बाद हुए लोगों को राहत देने की बात की थी। साथ पुल निर्माण कंपनियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। लेकिन तब से लेकर आज तक न तो इन कंपनियों के टेकेदारो पर कोई कार्रवाई हुई और न ही दोबारा इन पुल का काम पूरा हो सका। हालाकि फिलहाल अब इस पुल का निर्माण कार्य दूसरे स्थान पर जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक