दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नेशनल हाइवे पर बना एक पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. पुल अभी तीन दिन पहले ही बनकर तैयार हुआ था. जो शनिवार को देर सुबह भराभरा कर गिर गया. हालांकि आवागमन न होने से बड़ा हादसा टल गया.
इसे भी पढ़ें ः OBC आरक्षण पर शिवराज का पूर्व सीएम पर पलटवार, कहा- कमलनाथ ने पाप किया है
मामला जिले के तेंदूखेड़ा हाईस्कूल के पास रामघाट पर निर्माणाधीन पुल का है. पुल भोपाल और जबलपुर NH-12 पर बना हुआ था. जिसे कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाकर तैयार किया था. जो सिर्फ तीन दिन बाद ही ध्वस्त हो गया. यहां कंपनी फोरलेन सड़क बना रही है.
इसे भी पढ़ें ः BREAKING : MP में पेट्रोल 112 और डीजल ने 101 रुपये का आंकड़ा किया पार, कमलनाथ ने कहा- वाह शिवराज जी वाह
जानकारी के मुताबिक यह पुल करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुआ था. हालांकि पुल पर आवागमन न शुरु होने से बड़ा हादसा होने टल गया. साथ ही बताया जा रहा है कि मामले में ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है.
इसे भी पढ़ें ः शर्मनाक : पढ़ाने की आड़ में शिक्षक कर रहा था छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार