शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के एक गांव में दबंगों की दबंगई सामने आई है। दबंगों ने आदिवासी परिवार के मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है। कब्जे से परेशान पीड़ित परिवार बच्चों के साथ न्याय के लिए जहर की शीशी लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बंगले पहुंचा। जीतू पटवारी ने कलेक्टर से बात कर पीड़ित परविार को उचित सहायता का भरोसा दिलाया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार का बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मामला उज्जैन जिले के बामनापाती, तहसील बननेघर का है। पीड़ित निर्भय सिंह आदिवासी अपनी पत्नी और तीन छोटे छोटे बच्चों के साथ पहुंचे थे। जीतू पटवारी ने पीड़ित निर्भय सिंह से जहर की शीशी वापस लेकर उज्जैन कलेक्टर से फोन पर बात की। पटवारी ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है। टीटी नगर थाना पुलिस पटवारी के बंगले पहुंची। जीतू पटवारी ने पुलिस को जहर की शीशी दी। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किया है। पीड़ित परिवार के घर पर कोरोना लॉकडाउन के वक्त दबंगों ने घर कब्जा कर लिया है। पीड़ित आदिवासी परिवार का कहना है सभी जगह न्याय की गुहार लगा चुका है। कहा- न्याय नहीं मिला तो जहर खाकर अपनी जान दे दूंगा। दबंगों के साथ साथ पुलिस पर भी प्रताड़ित करने और झूठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें