अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों दबंगों की दबंगई देखने को मिल रही है। इसका एक और उदाहरण शहडोल में देखने को मिला। जहां एक बदमाश ने खेत में बैठकर बीड़ी पीते हुए खलिहान में रखी धान की पैरा में आग लगा दी। इस आगजनी में किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। पीड़ित किसान अब मामले की शिकायत के लिए इधर उधर भटक रहा है।

MP में Promotion पर पॉलिटिक्स: कांग्रेस ने कहा- डेढ़ लाख से ज्यादा कर्मचारी रिटायर्ड, अब वाह-वाह लूट रही सरकार, बीजेपी बोली- प्रमोशन और नौकरी भी देंगे

क्या है मामला

मामला जिले के अंतिम छोर पर स्थित सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ टोला का है। जहां संजय जैसवाल के खेत खलिहान में खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में लोड पैरा में गांव के दबंग मनीष केवट में बीड़ी पीने के दौरान आग लगा दी। जिससे आग की चपेट में आने से ट्रैक्टर-ट्राली सहित पैरा जलाकर खाक हो गया। इस आगजनी में किसान संजय को लाखों का नुकसान हुआ।

मौज ही मौज! स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, ग्रीष्मकालीन, दशहरा और दीपावली में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

इधर भीषण आग को देख आसपास मौजूद लोगों ने काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तबतक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से बाल्टियों में पानी भरकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन इसका कोई असर नहीं देखने को मिला। और किसान की आंखों के सामने उनका पूरा सामान जल कर राख हो गया। किसान ने मामले की शिकायत सीधी थाने में दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H