कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में बिजली चोरों के खिलाफ बिजली कंपनी की छापामार कार्रवाई जा रही है। इसी कड़ी में आज बिजली कंपनी ने फूटाताल फीडर के अंतर्गत हनुमानताल थाना एरिया के भान तलैया इलाके में चोरी की बिजली से चल रहे घर पर छापामार कार्रवाई की। मौके पर पहुंची कंपनी की टीम ने पाया कि राकेश सोनकर के घर में मीटर होने के अलावा भी डायरेक्ट लाइन लेकर चोरी की बिजली से घर के उपकरण संचारित हो रहे थे, यही नहीं कंपनी ने पाया की चोरी की बिजली से राकेश सोनकर ई रिक्शा ऑटो चार्जिंग स्टेशन भी बनाया हुआ था।
बिजली कंपनी ने मौके से दो ई-रिक्शा को भी चार्जिंग होते हुए पकड़ा है। कंपनी का कहना है कि घर में तकरीबन 9 किलो का लोड था जबकि बिजली का बिल 2 किलोवाट से भी काम का आ रहा था। यही वजह है कि विद्युत विभाग ने इस घर को चिन्हित करते हुए वहां छापामार कार्रवाई की है। बिजली कंपनी के एल के नामदेव, कार्यपालन यंत्री, पूर्व संभाग ने बताया कि राकेश सोनकर के ऊपर तकरीबन पिछला 70 हजार का बिल भी बकाया है। कंपनी की यह छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहने वाली है, खासकर के घनी बस्ती इलाकों में जहां से बिजली की चोरी ज्यादा होती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक