दीपक सोहले, बुरहानपुर। जिले के धुलकोट तहसील के 40 गांवों के 500 से अधिक आदिवासी किसान अपनी समस्याओं को लेकर आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर से मिलने की मांग को लेकर तेज धूप में करीब 2 घंटे तक बैठे रहे। कलेक्टर ने मिलने से इनकार किया तो आदिवासी अपनी जिद पर अड़े रहे और चेतावनी दी कि आधे घंटे में कलेक्टर नहीं आये तो नेशनल हाइवे पर चक्का जाम किया जाएगा। इस चेतावनी के बाद कलेक्टर आदिवासियों से मिले और उनकी समस्या सुन जल्द हल करने का आश्वासन दिया है।

दरअसल बुरहानपुर जिले के धुलकोट तहसील क्षेत्र सैकड़ों आदिवासी किसान पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। कलेक्टर हर्ष सिंह ने मिलने से इनकार कर दिया जिससे उनका गुस्सा फूट पड़ा। इन लोगों की मांग है कि गांव के सुक्ता नदी पर डेम निर्माण किया जाए, जिससे आसपास के करीब 40 गांवों के किसान लाभान्वित होंगे। डेम निर्माण की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी घोषणा की है। इसे लेकर पूर्व में सर्वे भी हो चुका है। कई लोगों को मुआवजा भी मिल चुका है किंतु काम शुरू नहीं हो पाया है। अभी से पानी की किल्लत को देखते हुए आदिवासी किसान चितिंत है कि गर्मी में क्या होगा।

MP कांग्रेस में फिर सियासी हलचलः पीसीसी चीफ जीतू और नेता प्रतिपक्ष सिंघार को दिल्ली बुलावा, 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H