दिनेश शर्मा, सागर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने 8 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे जिला प्रशासन ने शादी समारोह और निकाह पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. जिला दंडाधिकारी दीपक सिंह ने रविवार को यह आदेश जारी किया है.
कोरोना संक्रमण रोकने जिला प्रशासन ने यहां 29 अप्रैल से 8 मई तक कोरोना कर्फ्यू
बता दें कि शासन और प्रशासन द्वारा तमाम उपाय के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण रोकने जिला प्रशासन ने यहां 29 अप्रैल से 8 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है. प्रशासन द्वारा लोगों से कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई के पालन कराया जा रहा है. इसके बाद भी संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. प्रशासन ने अब शादी समारोह और निकाह पर भी 8 मई तक प्रतिबंध लगा दिया है. जिले में शादी समारोह और निकाह पर प्रतिबंध के आदेश कलेक्टर दीपक सिंह ने जारी किए हैं. जिला प्रशासन ने नागरिकों से कोरोना संक्रमण रोकने सहयोग की अपील की है.