चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले ट्रैफिक पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। घटनाकारित डंपर का फरार चालक अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
इंदौर का लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित में रोड पर एक डंपर चालक द्वारा लापरवाही से डंपर चलकर यातायात विभाग में पदस्थ जवान अजय शर्मा को अपनी चपेट में ले लिया था। करीबन 25 से अधिक फीट तक घसीटता हुआ ले गया था। राहगीरों की चीख पुकार के बाद में उसने डंपर रोका और उतरकर फरार हो गया। हादसे की जानकारी लगते ही आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे थे। हादसे के तीन दिनों के बाद भी अभी तक डंपर चालक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। फिलहाल पुलिस डंपर को जब्त करने के साथ ही गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश सरगर्मी से कर रही है।
कार पलटने से दो महिलाओं की मौतः घायल बाप- बेटे मेडिकल कॉलेज में भर्ती, दोनों मृतक एक ही परिवार के
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें