चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में आज से लागू ‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ का पंप संचालकों ने सख्ती के साथ पालन किया। केवल उन्हीं वाहन चालकों को पेट्रोल उपलब्ध कराया जा रहा है जो हेलमेट पहन के आए। कुछ पेट्रोल पंपों पर नए नियम को लेकर विवाद जैसी स्थितियां भी निर्मित हुई है। हालांकि अधिकतर पंप संचालकों ने प्रशासन के नियम का कड़ाई से पालन किया।

गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा

इंदौर पेट्रोल पंप एसोशिएशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह वासु का कहना है कि आज से यह नियम लागू किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जो नियम और गाइडलाइन जारी की गई उसका पालन करवाया जा रहा है। दो दिन पहले ही अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी जिसमें सारे नियम बताए गए थे। हमारी ओर से भी चिंता व्यक्त की थी कि कई बार विवाद जैसी स्थितियां निर्मित होती है जिसको लेकर आश्वासन दिया गया कि इस तरह की स्थिति निर्मित होती तो जिला और पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा।

Monsoon session of MP Assembly: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने PHE में कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठाया,

पेट्रोल की खपत पर भी असर

शहर में पेट्रोल कुल 265 पेट्रोल पंप है, जिसमें दिन भर में 10 लाख से अधिक लीटर पेट्रोल की खपत प्रतिदिन होती है। आज से जो नियम लागू हुआ है इस कारण से पेट्रोल की खपत पर भी असर देखा जा रहा है। पंप पर ग्राहक तो आ रहे है लेकिन हेलमेट के कारण वापस लौट भी रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H