रेणु अग्रवाल, धार. बीती रात युवक की हत्या के बाद गांव में बवाल मच गया. युवक के परिजन पीएम के बाद आज शव लेकर थाने पहुंचे और थाने के सामने शव रखकर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि पुलिस हत्या के मुख्य आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है. पुलिस के समझाने के बाद आक्रोशित परिजन शव के साथ वापस लौटे.

मामला जिले के नौगांव थाना क्षेत्र का है. जहां ग्राम जेतपुरा निवासी राजेश नामक युवक की कल शाम हत्या कर दी गई थी. युवक के परिजन ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर ग्रामीणों के साथ नौगांव थाने पहुंचे. वहां उन्होंने लाश रखकर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि पुलिस मुख्य आरोपी को बनाने का प्रयास कर रही है. परिजनों को संदेह था कि आरोपी प्रभावशाली लोग है तो पुलिस कार्रवाई में कोई उनको रियायत ना दे दें. परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. पुलिस द्वारा उनको समझाइश दी गई और कहा गया कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. इसके बाद परिजन शव को लेकर गांव की ओर रवाना हुए.

Read More : एमपी में शिव का राज या माफियाराज : अवैध उत्खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला, खनन माफिया ने वनकर्मियों को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा

नौगांव थाना प्रभारी आनन्द तिवारी ने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजन समझाने के बाद वापस गांव लौट गए.

Read More : क्या है ब्लैक फंगस और किन लोगों में ज्यादा फैलता है, आपभी जानिए-मशहूर आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर राजेंद्र मालवीय से