शुभम जायसवाल, राजगढ़। सरकार कितने ही बड़े दांवे करे कि राजस्व विभाग में डिजिटल सुविधाएं आने के तत्काल निराकरण होते है. लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर होती है. जिम्मेदार किस तरह इसकी मखोल उड़ा रहे है, इसका उदाहरण राजगढ़ जिले में देखने को मिला है. जहां एक किसान सालों से सीमांकन को लेकर दर-दर भटक रहा है. लेकिन जिम्मदारों का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. ऐसे में अब पीड़ित किसान 24 अक्टूबर से परिवार को साथ अनशन पर बैठेगा.
दरअसल, यह मामला पचोर तहसील के हालुहेड़ीकला गांव का है. किसान रामबाबू गौड़ पिछले चार साल से अपनी जमीन के सीमांकन के लिए तहसील कार्यालय पचोर और एसडीएम कार्यालय सारंगपुर और कलेक्ट्रेट कार्यालय के चक्कर लगा रहा है. इसके बावजूद 3 साल में भी आज तक उसकी समस्या का हल नहीं हो पाया है. इसके लिए कलेक्टर ने आश्वासन दिया था कि पिछले आठ दिन में हर हाल में आपका सीमांकन हो जाएगा. लेकिन आज तक किसान सिर्फ चक्कर लगा रहा है.
अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेगा किसान परिवार
ऐसे में अब किसान परिवार संग अपनी मांग को लेकर 24 अक्टूबर से तहसील कार्यालय पचोर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेगा. इसके लिए विधिवत रामबाबू ने थाना पचोर और तहसील पचोर मे सूचना दे दी है. इधर, पचोर तहसीलदार प्रियांक श्रीवास्तव ने बताया कि कभी भी रामबाबू का कब्जा नहीं रहा है और वर्तमान मे वहां मकान भी बन गए हैं. उन्होंने बताया कि हमारे पहले पदस्थ अधिकारियों द्वारा दो से तीन बार सीमंकन दल जा चुका है. वर्तमान में यह मामला सारंगपुर एसडीएम के यहां चल रहा है.
राज्यमंत्री का अश्वासन भी नहीं आया काम
22 दिसंबर 2023 को राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में आवेदन लेकर निर्देश दिए थे और अफसरों से कहा था कि- मेरी आपसे विनती है. 15 दिन का समय दे रहा हूं. समस्या का निराकरण करें. बावजूद प्रशासनिक अमले ने आज तक सीमांकन नहीं किया. सोमवार शाम 5 बजे पचोर पहुंचे तहसीलदार को किसान रामबाबू गोड़ ने परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठने का आवेदन दिया है. इससे प्रशासन के उपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक