
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें न पुलिस (Police) का खौफ है और न किसी का डर। यहां तक की अब बदमाश सजा पाने के बाद भी बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला जबलपुर (Jabalpur) से सामने आया है। जहां हाल ही में जेल से बाहर आया आरोपी एक दुकान में तलवार लेकर पहुंचा और जमकर तोड़फोड़ की।
मामला गोरा बाजार थाना अंतर्गत इलाके का है। जहां कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल से रिहा हुआ आरोपी तलवार लेकर एक दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और गाली-गलौज की। जानकारी के अनुसार, सदर इलाके का रहने वाला संगम उर्फ सोनू पारस अपनी पत्नी के रिश्तेदार की दुकान में तलवार लेकर घुसा था। इसके बाद वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं गाली गलौज कर जमकर हंगामा किया।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने संगम को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। फिर उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें