भोपाल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से प्रदेश भर में हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग इस महामारी के चपेट में आ रहे हैं। वहीं ऑक्सीजन की कमी और रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिलने से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना से उपजे हालातों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सूबे की शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है और इन हालातों से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “भोपाल , इंदौर , सागर , उज्जैन , खरगोन के बाद अब खंडवा व जबलपुर में ऑक्सिजन की कमी से मौतें होने की दुखद ख़बर सामने आयी है। प्रदेश भर में अस्पतालों के बाहर मरीज़ ख़ुद ऑक्सिजन की व्यवस्था कर, मुँह पर ऑक्सीजन लगाये अस्पतालों में बेड के लिये घंटो इंतज़ार कर रहे हैं, इलाज के अभाव में अपनी जान गँवा रहे है ,ऐसी तस्वीरें रोज़ सामने आ रही है।”
उन्होंने आगे कहा, ” रेमड़ेसिविर को लेकर अभी भी मरीज़ और उनके परिजन दर- दर भटक रहे हैं , शासन की सारी व्यवस्थाएँ फेल हो चुकी है ,अस्पतालों में ऑक्सिजन की कमी से मरीज़ों को भर्ती नहीं किया जा रहा है , मौतों का आँकड़ा दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है , मुक्तिधामो-कब्रस्तानो से भयावह तस्वीरें सामने आ रही है ? बड़े शहरों की यह स्थिति है तो छोटे शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों का तो भगवान ही मालिक है ? फिर भी हमारे शिवराज जी रोज़ ऑक्सिजन की आपूर्ति , बेड की उपलब्धता , इंजेक्शन को लेकर जनता को झूठे आँकडे परोसकर झूठ बोल रहे है कि अस्पतालों में ऑक्सिजन की कोई कमी नहीं है , बेड की कमी नहीं है , इंजेक्शन की कमी नहीं है ? आख़िर कब शिवराज सरकार अपनी नाकामी और इस भयावह सच्चाई को स्वीकार करेगी और जनता की इन परेशानियो को दूर कर उन्हें राहत प्रदान करेगी ?”