शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में एक लाख 63 हजार लाडली बहनों से योजना से अपात्र किए जाने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि- मध्य प्रदेश में लाडली बहनों से डॉक्टर मोहन यादव सरकार की धोखाधड़ी जारी है। ऐसा लगता है जैसे भाजपा लाड़ली बहना योजना को समाप्त करना चाहती है।

कमलनाथ ने एक्स (X) पर लिखा- चुनाव से पहले जो भाजपा लाडली बहनों को 3 हजार रुपया प्रतिमाह देने का वादा कर रही थी, वही भाजपा अब सम्मान राशि बढ़ाने की जगह लगातार लाड़ली बहनों की संख्या घटाने में लगी है। प्रदेश में 1.63 लाख लाड़ली बहनें इस योजना से बाहर कर दी गई है। दावा ये किया जा रहा है कि जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है, उन्हें योजना से बाहर किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि जिन महिलाओं की उम्र योजना में शामिल होने के लिए पात्र बन गई है उनका नया पंजीकरण क्यों नहीं किया जा रहा है? दरअसल सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार षड्यंत्र रचकर महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से बाहर कर रही है और धीरे धीरे इस योजना को समाप्त कर देना चाहती है।

पूर्व विधायक के बेटे की दबंगईः भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप, दी जेल भिजवाने की धमकी

बड़ी खबरः लाडली बहना योजना से 1 लाख 63 हजार महिलाओं का हटेगा नाम, इस बार 1250 रुपए की किस्त

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m