अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में हत्या कर सोन नदी के किनारे झाड़ियों में शव मिलने का राज जेसीबी में लगे मृतक के एक बाल ने राज खोल दिया। जिस जेसीबी के बकेट से सिर पर हमला किया था, उस बकेट में मृतक के सिर का बाल छूट गया था। बकेट में चिपका बाल हत्यारों के गुनाह का गवाह बना। हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने जेसीबी जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नदी किनारे झाड़ियों में मिला था शव
दरअसल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा सोन नदी के पास रहने वाले 62 वर्षीय राम खिलामन वासुदेव की 2 अप्रैल को झाड़ियों में शव मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाइवे में जाम लगाकर हंगामा किया था। पुलिस जांच में जुटी पता लगा कि बटुरा क्षेत्र में उत्खनन में लगे जेसीबी क्रमांक CG -16- CR-0344 के चालक को मृतक राम खिलामन के घर में पत्थर गिराने के लिए परेशान कर रहा था। चालक सूर्यभान कोल ने जेसीबी के बकेट से राम खिलामन के सिर पर हमला कर दिया था, जिससे राम खिलामन की मौके पर ही मौत हो गई थी।
सिर का एक बाल गवाह बन दिलाएगा सजा
हत्या को छिपाने के उद्देश्य से सूर्यभान कोल अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर शव को सोन नदी के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। जेसीबी में लगे खून को पानी से धोकर फरार हो गए थे। हत्यारे इस बात से अंजान थे कि जिस जेसीबी के बकेट से उन्होंने हत्या की थी, उसके बाल उसी में छूट गया था, जो उन्हें उनके गुनाह का गवाह बन सजा दिलाएगा। हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने जेसीबी जब्त कर आरोपी सूर्यभान कोल, बच्चू कोल, कोमल महरा, छोटू महरा को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें