बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में लोगों की असमय मौतें भी हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के दमोह जिले का है जहां तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया। ट्रक में कुचलने से घर में मौजूद दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के विरोध में लोगों ने दमोह जबलपुर हाइवे पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों का समझाने का प्रयास कर रही है। समाचार के लिखे जाने तक लोग सड़क पर जमे हुए थे।

5 मई महाकाल आरती: राजा स्वरुप में भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

दरअसल हादसा दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के हरदुआ का है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर में घुस गया। इस हादसे में दो लोग की कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ट्रक को हटाने क्रेन बुलाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव में जुटी। घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया जिससे वहां पर से आवागमन बंद हो गया है। पुलिस और प्रशासन के लोग गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H