अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल से लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की बिजली व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि यहां रविवार की रात एक गर्भवती महिला का प्रसाव अस्पताल के मुख्य गेट पर मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में कराना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो जिला अस्पताल की लचर व्यवस्थाओं को उजागर कर रहा है।
READ MORE: बाइक सर्विस सेंटर के महिला कर्मचारी की दबंगईः कंपनी से पैसे की रिकवरी करने आए कर्मचारी से की मारपीट, Video वायरल
घटना के समय अस्पताल में बिजली थी गुल
जानकारी के मुताबिक रामस्थान के भठिया गांव की रहने वाली सोनम कोल को जननी एक्सप्रेस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था। रात के वक्त जब एम्बुलेंस अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंची, तभी सोनम को प्रसाव पीड़ा हुआ और उसने बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने डिलीवरी के तुरंत बाद लेबर रूम में जाकर स्टाफ को सूचित किया। इस समय बारिश की वजह से बिजली गुल थी। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि आपातकालीन स्थिति के लिए जनरेटर और सोलर पैनल की व्यवस्था है। लेकिन घटना के समय न तो जनरेटर चालू था और न ही सोलर पैनल से बिजली आ रही थी। हालांकि इस घटना की जांच कराई जाएगी।
READ MORE: उज्जैन मंदिर के कर्मचारी की बदसलूकी का Video: विदेश मंत्रालय के अधिकारी को जड़ा थप्पड़, धक्के मारकर गर्भगृह से निकाला बाहर
अस्पताल के सिविल सर्जन ने घटना पर जानें क्या कहा ?
सतना जिला अस्पताल के सिविल सर्जन मनोज शुक्ला ने कहा कि अस्पताल में अलग-अलग स्थानों के लिए जनरेटर लगे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली जाते ही जनरेटर चालू करने के सख्त निर्देश हैं। व्यवस्था होने के बाद भी मोबाइल टॉर्च की रोशनी में क्यों डिलीवरी कराई गई, इस घटना की जांच कराई जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें