बीडी शर्मा, दमोह। कोरोना संक्रमण काल में भी कुछ लोग आपदा को अवसर में भी बदलने से बाज नहीं आ रहे हैं. कोरोना कर्फ्यू के दौरान जहां शहर में सभी दुकानें बंद हैं लोग घरो में रहकर कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे का प्रयास कर रहे हैं. वहीं इस बीच कुछ लोग नशे का अवैध कोराबार भी कर रहे हैं. जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कानून का रखवाला ही शराब की अवैध तस्करी करते पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
मामला शहर के पटेरा थाना क्षेत्र का
मामला शहर के पटेरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस थाने क्षेत्र में पुलिस का एक आरक्षक चार पहिया वाहन में शराब की अवैध तस्करी कर रहा था. उसे शहर के एक सामाजिक संगठन भगवती मानव कल्याण परिषद के कार्यकर्ताओं ने शराब से भरी चार पहिया वाहन के साथ पकड़ लिया. आरोपी आरक्षक को शराब सहित कार्यकर्ताओं ने पुलिस के हवाले कर दिया है. आरक्षक के खिलाफ पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है.
लॉकडाउन में नशे का अवैध कारोबार चोरी छिपे जारी
बता दें कोरोना लॉकडाउन में नशे का अवैध कारोबार चोरी छिपे जारी है. इसमें बीडी, सिगरेट के अलावा तंबाकू, गांजा और शराब की तस्करी शामिल है. नशे के आदी लोग लॉकडाउन में मनमाने दामों में नशीली चीजें खरीद रहे हैं. पुलिस प्रशासन का पूरा ध्यान लॅाकडाउन का पालन कराने में लगा हुआ है. इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग नशीले पदार्थो की तस्करी कर रहे हैं.
Read More : मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल, आईसीयू वार्ड में जमीन पर तड़पती रही कोविड महिला मरीज