शब्बीर अहमद, भोपाल। जिसके ऊपर साफ सफाई की जिम्मेदारी और यदि वही व्यक्ति गंदगी करें तो क्या होगा। अफसर कड़क हो तो मौके पर ही सबक सिखाया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल नगर निगम से सामने आया है जहां दरोगा ने थूका गुटखा तो कमिश्नर ने उसी से बनवाया एक हजार का चालान। इतना ही नहीं वर्दी नहीं पहनने पर 7 दिन का वेतन भी काटा गया है।
MP में पड़ रही कड़ाके की ठंड: पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं से गिरा तापमान,
दरअसल मामला नगर निमग के वार्ड 3 का है जहां के दरोगा धर्मेंद्र नरवारे पर कार्रवाई की गई है। नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने दरोगा को फटकार लगाते हुए कहा कि खुद गंदगी कर रहे हो तो फिर दूसरों को कैसे रोकोगे। कमिश्नर को वार्ड 3 में जगह-जगह गंदगी मिली। भोपाल नगर निगम कमिश्नर वार्ड में साफ सफाई का जायजा लेने पहुंचे थे। दौरे के दौरान दरोगा ने थूका गुटखा तो कमिश्नर ने एक हाजर का चालान कटवा दिया। कमिश्नर के इस कदम की सराहना हो रही है।
आईएएस नियाज खान फिर चर्चा मेंः इस बार की पीएम मोदी की तारीफ, X पर लिखा- मुस्लिम महिलाओं को
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m