इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। कहते हैं, प्यार सिर्फ साथ निभाने का नाम नहीं होता, बल्कि मुश्किल वक्त में एक-दूसरे की ताकत का नाम होता है। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में देखने को मिला। जहां शादीशुदा एक प्रेमी जोड़े को पंचायत ने गांव से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं दोनों से एक-दूसरे को जूते-चप्पल की माला भी पहनाई गई। इसके बाद पूरे गांव में जुलूस निकाला। पंचायत ने दोनों की मदद करने पर उसके साथ भी यही किया जाएगा की बात कही।

MP में यहां 15 गोवंश की मौत से हड़कंप, 22 की हालत गंभीर, सामने आई ये बड़ी वजह

क्या है मामला
जिले के सतपुडा टाइगर रिजर्व के विस्थापित गांव काजरी में सामाजिक पंचायत में शादीशुदा होने के बावजूद प्रेम करने पर इस प्रेमी जोड़े को सजा दी है। इसमें पंचायत ने पहले प्रेमी जोड़े को एक दूसरे से चप्पल-जूते वाली माला पहनवाई। इसके बाद गांव में दोनों का जुलूस भी निकाला। पंचायत ने फरमान जारी करकहा कि इन दोनों से कोई भी बात नहीं करेगा, अगर कोई भी इन दोनों से सहानुभूति दिखाता है तो उसके खिलाफ भी यही किया जाएगा। इस अजीबोगरीब फैसले का वीडियो भी सामने आया है।

लापरवाह सिस्टम: एंबुलेंस से उतरने के दौरान प्रसूता की डिलीवरी, जमीन पर गिरा नवजात, आफत में फंसी जान 

जानकारी की अनुसार, सामाजिक पंचायत ने दोनों प्रेमी जोड़े को गांव से बाहर निकाल दिया है। लेकिन ये फैसला लेने से पहले पंचायत ने दोनों को अपने-अपने घर जाने की सलाह दी थी। लेकिन दोनों का प्यार ऐसा की एक दूसरे से अलग होने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद अब दोनों को गांव से निकाल दिया गया है। इसके साथ ही आसपास के आदिवासी समाज के लोगों को इनकी मदद न करने की बात कही है। यदि कोई भी ऐसा करता पाया गया तो उसे भी इसी तरह की सजा दी जाएगी।

बतादें कि महिला के चार बच्चे और पुरुष के दो बच्चे हैं। लेकिन दोनों ने अपना प्यार पाने के लिए बच्चों को छोड़ दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H