सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में निजी स्कूलों में कमीशनखोरी कोई नई बात नहीं है। कापी किताब से लेकर ड्रेस, जूते तक में निर्धारित दुकानों से खरीदी अनिवार्य कर कमीशखोरी की जाती है। कमीशनखोरी का मामला अब कलेक्टर जनसुनवाई तक पहुंच गया है। मामले में प्रशासनिक अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को फटकार लगाई है।

इंदौर हाईवे जाम पर NHAI का अजीब सवाल: लोग हाईवे पर जल्दी क्यों निकलते हैं?

शिक्षा माफिया और स्कूल संचालकों पर एफआईआर की मांग

दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने नारायणा स्कूल सहित कई बड़े निजी स्कूलों के खिलाफ कमीशनखोरी के प्रमाणों के साथ जनसुनवाई में शिकायत की। विवेक त्रिपाठी ने जांच कर जबलपुर की तरह भोपाल में भी शिक्षा माफिया और स्कूल संचालकों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। एडीएम निधी चौकसे ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को फटकार लगाकर तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में निजी स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। एसडीएम अर्चना शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र अहिरवार को मनमानी करने वाले निजी स्कूलों की जांच के निर्देश दिए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H