अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा वार्ड 3 स्थित सोनी कॉम्प्लेक्स में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात आई है। नकाबपोश चोरों ने ज्वेलर्स दुकान से सोने-चांदी के लाखों के जेवरात चुरा लिए। चोरी की साजिश इतने सधे तरीके से रची गई कि बदमाशों ने पहले शॉप में लगे तीन CCTV कैमरे का वायर काटा और फिर दुकान का शटर तोड़कर आसानी से भीतर घुसकर चोरी घटना को अंजाम दिया।
दुकान का शटर खुलाऔर ताले टूटे मिले
ज्वेलरी शॉप के संचालक चिंतामणि सोनी ने पुलिस को बताया कि वे यह दुकान अपने बेटे रामभुवन सोनी और दामाद रविकांत सोनी के साथ संचालित करते हैं। प्रतिदिन की तरह बीती रात करीब 8 बजे वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे, अगली सुबह लगभग 6 बजे पास ही रहने वाले राजकिशोर मिश्रा ने उनके बेटे को फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर खुला है और ताले टूटे हुए हैं।
दुकान का पुराना माल भी चोर ले गए
सूचना मिलते ही चिंतामणि अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान का शटर उखड़ा हुआ और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। चोर दुकान से गहने चोरी करके ले गए है। दुकान में रखा पुराना माल भी चोर समेट ले गए, जिसकी शिकायत सोहागपुर पुलिस से की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का मुआयना कर आसपास लगे अन्य CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
बीच बाजार गोली चलने से फैली सनसनीः लात घूंसे और पत्थर मारकर की गई एक दूसरे से मारपीट, Video Viral

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें