मनोज उपाध्याय,मुरैना। कृषि उपज मंडी में पुलिस लिखी बोलेरो से आए दो युवकों ने एक बुजुर्ग गल्ला व्यापारी पर हमला कर पहले लाठियों से पीटा. जान बचाने के लिए गल्ला व्यापारी भागा तो उसका पीछा कर बीच सड़क पर पटककर पीटा. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

 मुरैना का पीड़ित व्यापारी दोनों अज्ञात बदमाशों पर पांच हजार रुपये लूट का आरोप लगा रहा है. उधर पुलिस इस घटना में जगह को लेकर हुए विवाद में मारपीट बताते हुए लूट की घटना से साफ इंकार कर रही है. इसी कारण देर रात तक इस मामले मे पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया.

ये है पूरा मामला

कृषि उपज मंडी परिसर में गोदाम नंबर 14 के पास अनाज खरीदी का काम करने वाले 58 साल के गल्ला व्यापारी रामअवतार शर्मा के पास एक बोलेरो रुकी, जिस पर पुलिस लिखा हुआ था. इस गाड़ी से उतरे दो युवकों ने गल्ला व्यापारी से गालीगलौज शुरू किया, फिर लाठियों से मारपीट शुरू कर दी. लाठियों से मारपीट से बचकर व्यापारी मुख्य सड़क पर आ गया तो दोनों युवकों ने बोलेरो से उसका पीछा किया फिर व्यापारी को पकड़कर उसे लात-घूसों से पीटा और भाग गए. व्यापारी के अनुसार उसकी जेब में रखे पांच हजार रुपयों को लूटकर दोनों आरोपी भाग गए. व्यापारी के साथ लाठियों व सड़क पर डालकर हुई मारपीट का पूरी घटना मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.