कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में डॉग बाइट की अब तक की सबसे वीभत्स घटना सामने आई है। जहां 7 साल के मासूम पर कुत्तों ने बुरी तरह से हमला किया है। बच्चे को कुत्तों के झुंड ने ऐसा घेरा कि गिरते ही उसके सिर व चेहरे सहित 18 जगह काटकर घाव कर जख्मी कर दिए। लहूलुहान हालत में मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां कई घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स की टीम ने 18 घाव में 107 टांके लगाए है। बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही हैं। डॉक्टर आईसीयू में निगरानी कर रहे हैं।
दरअसल घटना सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित शारदा बालग्राम आश्रम परिसर की है। जहां पन्ना जिले से पढ़ाई के लिए आए 7 साल के मासूम रविकांत आश्रम परिसर में ही घूम रहे 4 से 5 आवारा कुत्तों ने नोच डाला। हमला इतना वीभत्स था कि बच्चे के सिर की चमड़ी सहित बाल उखड़ गए। सिर से लेकर पैर तक बच्चों को कुत्तों ने चीथ डाला। बच्चा जोर-जोर से चीखता चिल्लाता रहा लेकिन जल्द मदद नहीं मिल सकी। हालांकि थोड़ी देर बाद आश्रम के कर्मचारियों को बच्चे की आवाज सुनाई दी। तब कुत्तों के चंगुल से मुक्त कराया। इसके बाद आनन-फानन में बच्चे जयारोग सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट शुरू किया। लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने उसे मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया है। हालांकि स्थिति अभी भी नाजुक है। जानकारी आरकेएस धाकड़ -डीन, मेडिकल कॉलेज ने दी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक