अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले (Shahdol District) में सोमवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। देवलौंद थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी एक पिकअप वाहन पलट गई थी। हादसा इतना भीषण था कि, मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें से आज एक की ओर मौत हो गई।
भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, मची चीख-पुकार, 20 से ज्यादा घायल
एक ओर की गई जान
जानकारी के मुताबिक हादसा जिले के करौंदिया गड़ा रोड पर उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। टक्कर के बाद पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। घटना में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से 5 की हालत गंभीर थी। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रीवा स्थित संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान 58 वर्षीय पांचवें बाराती की मौत हो गई। फिलहाल मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं राजभान बैगा, प्रेमलाल बैगा, शिवपूजन बैगा, गोरेलाल बैगा की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव, कलेक्टर केदार सिंह और स्थानीय विधायक शरद कोल भी अस्पताल पहुंचे।
बारात बैगा समाज की थी
जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन सीधी जिले के बहेरा डोल के मझौली से बारात लेकर देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव जा रही थी। बारात बैगा समाज के एक परिवार की थी। लौटते समय करौंदिया गड़ा रोड पर सामने से आ रही एक बाइक से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें