छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में आज उस समय हडकंप मच गया, जब एक युवक सुसाइड करने की नियत से छत पर चढ़ गया। वह बालकनी की छत पर लगी रेलिंग से छलांग लगाने की तैयारी कर रहा था, तभी वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे दबोचकर बचा लिया. युवक को वार्ड में वापस ले जाने पर वहां उपस्थित मरीज एवं अस्पताल के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार पांढुरर्ना निवासी मनीष पाटिल नामक युवक अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल के मेडिकल वार्ड में उसका उपचार चल रहा है. उसने अचानक वार्ड की बालकनी की छत से नीचे कूदकर आत्महत्या की कोशिश की.
मौके पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा रेलिंग पर लटक रहे युवक को दबोच लिया, जिससे उसकी जान बच गई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसे पलंग में बांधकर उपचार किया जा रहा है। युवक द्वारा क्यों प्राणघातक कदम उठाया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है.