शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के साथ ही नकली इंजेक्शन से हुई मौतों के मामले में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने मामले में रोष जताते हुए सवाल किया है कि इन माफियाओं को किसका संरक्षण है ? कमलनाथ ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें : अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, शिवराज सरकार देने जा रही है ये तोहफा

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “कोरोना की इस महामारी में मध्यप्रदेश में एक नये तरीक़े का माफिया सामने आया है वो है “ रेमडेसिविर माफिया “ ? जिसने इस संकट काल में कई लोगों की जाने ली है , कई ज़रूरतमंद लोगों को लूटा है , कई लोगों को ठगा है , कई परिवारों को बर्बाद किया है। आख़िर ऐसे माफ़ियाओ को किसका संरक्षण ?
ऐसे माफ़ियाओ पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो , ये मानवता व इंसानियत के दुश्मन। गाड़ दूँगा , टाँग दूँगा , लटका दूँगा लेकिन प्रदेश में माफिया ना गड रहे , ना टंग रहे , ना लटक रहे ? आपदा में भी अवसर…”

इसे भी पढ़ें ः इस बीजेपी नेता को कालाबाजारी करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें हाल ही में गुजरात के एक गांव में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाए जाने की फैक्ट्री पकड़ाई थी। जिसमें रेमडेसिविर की शीशी में ग्लूकोज और नमक भरकर लोगों की जान से बड़ा खिलवाड़ किये जाने का खुलासा हुआ था। इस मामले के तार मध्यप्रदेश के कई जिलों से जुड़े मिले। इंदौर, जबलपुर में कई लोगों की गिरफ्तारियां हुई। वहीं महंगे दामों में इंजेक्शन खरीदने वाले लोग भी सामने आए हैं जिनके परिजनों की इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें ः बैंक कर्मियों में कोरोना का खौफ, मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख की ये मांगें