हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक बिजनेसमैन के साथ हुई लूट की घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले एक पल्सर बाइक चोरी की और अगले ही दिन इसी बाइक का इस्तेमाल करते हुए व्यापारी को निशाना बनाया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जांच के दौरान पुलिस को बाणगंगा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल इस्टेट में आरोपियों की गाड़ी बरामद हुई है। आरोपियों ने इस इलाके में गाड़ी छोड़कर पैदल भागने का रास्ता अपनाया।
बता दें कि आरोपियों ने पहली चोरी की घटना को छोटी ग्वालटोली में अंजाम दिया, फिर विजय नगर थाना क्षेत्र में कार सवार लड़के और लड़की के साथ लूट की। इसके बाद थाना एमजी रोड में लूट का प्रयास किया। आखिरी में नंदा नगर में घूमते हुए तुकोगंज थाना क्षेत्र में व्यापारी को निशाना बनाया और बाणगंगा थाना क्षेत्र में गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। आरोपियों ने व्यापारी को लूटने के पहले एक बाइक चोरी की, जिससे अगले ही दिन लूट को अंजाम दिया। इस घटना से व्यापारी वर्ग में डर का माहौल और सुरक्षा को लेकर चिंता हैं। पुलिस ने बरामद गाड़ी को कब्जे में लेकर फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत इकट्ठा किए हैं। इसके अलावा, आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान और ठिकाने का पता लगाया जा सके। पुलिस को शक है कि आरोपी इसी क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं और उनकी तलाश में सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया है।
कहां है सुशासन ! बदमाशों के आतंक के चलते 3 महीने से CM राइज स्कूल नहीं जा पा रहा 11 वीं का छात्र,
डिलीवरी के बाद बच्चे की बदलीः संजीवनी अस्पताल प्रबंधन ने दिया अपंग बच्चा,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक