राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मंदसौर मौत की शराब मामले में शराब की बोतलों पर नकली होलोग्राम लगाने का खुलासा होने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने शराब की बोतल की सुरक्षा अब नोट और स्टाम्प पेपर्स की तरह करने का फैसला लिया है. इसके लिए शराब की बोतलों पर लगने होलोग्राम के सिक्युरिटी फीचर्स नोट और स्टाॅम्प पेपर्स की तरह हाई सिक्युरिटी वाले होंगे. शराब की बोतले के होलोग्राम हाई सिक्युरिटीयुक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने सिक्युरिटी प्रिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की मदद लेने का फैसला लिया है.

सरकार ने फैसला लिया है कि शराब की बोतलों पर लगने वाले होलोग्राम सिक्युरिटी प्रिंटिंग काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया से बनवाए जाएंगे. नोट, स्टाम्प पेपर्स आदि के सिक्युरिटी फीचर्स के मानक भी सिक्युरिटी प्रिंटिंग काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया तय करता है. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि शराब की बोतलों के होलोग्राम 20 से 25 सिक्युरिटी फीचर्स वाले बनवाए जाएं. सिक्युरिटी फीचर्स ऐसे हों कि न तो कोई उसे ब्रेक कर सके और न ही उनकी काॅपी हो सके. इधर, सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट में नकली या जहरीली शराब से मौत होने पर उम्र कैद की सजा का प्रावधान करने का प्रस्ताव पारित किया है. इसके लिए कैबिनेट ने आबकारी एक्ट में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

शराब में मिलावट पर फांसी की सजा

जहरीली शराब से मौत होने जैसे गंभीर मामलों में मौत की सजा के प्रावधान को भी जोड़ा गया है. यदि शराब में मिलावट पाई जाती है तो उसमें आरोपी को फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है. इतना ही नहीं, अवैध शराब पकड़ने के दौरान यदि किसी ने बाधा डाली तो बिना वारंट के गिरफ्तारी का अधिकार आबकारी अफसरों को होगा. कैबिनेट से पारित हुए प्रस्ताव का कानून बनाने के लिए सरकार ने इसे इसी विधानसभा सत्र में पारित कराने का भी फैसला लिया है.

पेगासस नए बार कोडिंग को भी खोल देंगे – कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि सरकार में बैठे पेगासस नए बार कोडिंग को भी खोल देंगे. क्योंकि न सरकार की नीति ठीक है. न ही सरकार की नियत ठीक है. ये अवैध और नकली शराब का गोरखधंधा ऐसे ही चलता रहेगा.