अजयारविंद नामदेव, शहडोल।आदिवासी अंचल शहडोल अब सिर्फ अपने प्राकृतिक सौंदर्य और संसाधनों के लिए ही नहीं, बल्कि खेल जगत में भी नई पहचान बना रहा है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में जिले के विचारपुर गांव का जिक्र करते हुए कहा कि शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंच रहे हैं।

शहडोल के खिलाड़‍ियों को जर्मनी में प्रशिक्षण

दरअसल, प्रधानमंत्री ने हाल ही में दुनिया के प्रसिद्ध पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत में शहडोल के फुटबॉल खिलाड़‍ियों का जिक्र किया था। इस पॉडकास्ट को सुनकर जर्मनी के जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी और कोच डायटमार बेयर्सडॉर्फर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने खुद भारतीय दूतावास से संपर्क कर शहडोल के खिलाड़‍ियों को जर्मनी में प्रशिक्षण देने की पेशकश की।

डाकघर में चोरी का खुलासाः सब्बल ने पुलिस को चोर तक पहुंचाया, ताला काटने में गूगल से ली मदद, पत्नी और

विश्व स्तर पर निखरने का मौका

यह शहडोल के लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि यहां की फुटबॉल प्रतिभा को अब विश्व स्तर पर निखरने का मौका मिलेगा। प्रदेश सरकार ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है और अक्टूबर में शहडोल के दो बालक, दो बालिका और एक प्रशिक्षक को जर्मनी भेजने की तैयारी की जा रही है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहुंचे नर्मदापुरमः केसला ब्लॉक के गांव में सुनी पीएम के मन की बात

मिनी ब्राजील के नाम से जानने लगे

विचारपुर गांव, जिसे खेलप्रेमी अब मिनी ब्राजील के नाम से जानने लगे हैं, वहां के युवा खिलाड़‍ियों की मेहनत और संघर्ष अब रंग ला रहा है। यह पहल न सिर्फ शहडोल बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है। आने वाले समय में जर्मनी से लौटकर ये खिलाड़ी जिले के सैकड़ों युवाओं को प्रेरित करेंगे और शहडोल की पहचान खेल जगत में और भी मजबूत होगी…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H