सतीश दुबे, डबरा। अक्सर लोग आधार कार्ड (Aadhar card) को एक ऐसे कागज (Paper) के रूप में देखते हैं, जो सिर्फ आपकी नागरिकता (Citizenship) और पहचान (Identity) बताता है। लोग सोचते हैं कि इससे हटकर इसका कोई उपयोग ही नहीं है। लेकिन इस छोटे से कागज के टुकड़े ने 8 साल से बिछड़े बेटे को उनकी मां से मिलवा दिया। अब परिवार में खुशी का माहौल है।

MP Budget 2025 Live: मोहन सरकार ने खोला खजाना, जगदीश देवड़ा विधानसभा में पेश कर रहे 4 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट

क्या है मामला
आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बन चुका है। अब डबरा से सामने आए मामले को दी देख लीजिए। जहां आधार कार्ड की मदद से एक मानसिक रूप से कमजोर युवक, जो अपने परिवार से 8 साल पहले बिछड़ गया था, अपने परिजनों से फिर से मिल सका। दरअसल, डबरा में स्थित ‘प्रभु जी सेवा संस्थान’ में 8 साल पहले परिवार से बिछड़ा तुलाराम अहिरवार निवासी ग्राम मोहनपुर जिला अशोकनगर निवास कर रहा था। जिसे संस्था के लोग गुना से लेकर डबरा आए थे।

Mhow violence: भारत-न्यूजीलैंड मैच की जीत के जुलूस के बाद महू में पथराव का एक और वीडियो आया सामने

ऐसे मिला परिवार
फिर यहां संस्था ने उसे नया नाम ‘कृष्णा’ दिया। इसी बीच SDM दिव्यांशु चौधरी की पहल पर संस्था में रहने वाले सभी लोगों के आधार कार्ड बनाए गए। इस दौरान जब कृष्णा का फिंगर प्रिंट लिया गया तो पता चला की उसका तो पहले से ही आधार कार्ड है। फिर क्या था, उस आधार कार्ड की डिटेल निकाली गई। जिसमें कृष्णा की पहचान तुलाराम अहिरवार के रूप में हुई। फिर स्थानीय अधिकारियों ने तुलाराम अहिरवार के परिजनों से संपर्क किया। तो परिजन डबरा पहुंचे। जब सालों बाद मां अपने बेटे से मिली तो भावुक हो उठी। मां का कहना था कि, उन्होंने बेटे के जिंदा होने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन आज उन्हें उनका खोया हुआ बेटा वापस मिल गया।

नाबालिग का अपहरण: चार आरोपियों का नाम बताने के बाद भी 23 दिनों से थाने का चक्कर लगा रहे परिजन, आरोपी तीन लाख में मामला सेटल करने दे रहा धमकी

बता दें कि, प्रभु जी सेवा संस्थान में मानसिक रूप से कमजोर लोग निवास कर रहे हैं। इनमें वे लोग हैं जो अपने परिवार से बिछड़ कर सड़कों पर घूम-फिर कर अपना जीवन यापन करते हैं, ऐसे लोगों को संस्था अपने पास रख नया नाम देती है और उन्हें उनके परिजनों से मिलने का भी प्रयास करती है। इससे पहले भी तमाम ऐसे मानसिक रूप से कमजोर लोग हैं जो अपने परिवार के लोगों से मिल चुके हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H