अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां अतिक्रमण की जांच करने गए प्रशासन को मौके पर अवैध शराब का कारखाना मिल गया. पुसिल ने भारी मात्रा में कच्ची और महुआ लहान जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बता दें कि यह मामला सदर इलाके का है. जहां सुबह कलेक्टर अतिक्रमण की जांच करने पहुंचे थे. इस दौरान शराब की गंध आने पर जांच के निर्देश दिए गए. पुलिस, राजस्व और आबकारी विभाग की टीम की जांच में रेलवे की जमीन पर अवैध शराब का कारखाना संचालित करना पाया गया. जब तलाशी ली गई तो जमीन के नीचे महुआ लहान से भरे ड्रम गाड़कर रखे गए थे.

इसे भी पढ़ें- दीपावली त्यौहार से पहले एक्शन में प्रशासन, अवैध पटाखा फैक्ट्री पर कार्रवाई, भारी मात्रा में पटाखे जब्त

इसके बाद टीम ने उसे बाहर निकाला. साथ ही टीम ने 60 लीटर तैयार कच्ची शराब भी बरामद किया है. बाद में उसे नष्ट किया गया. जानकारी के मुताबिक, सिकलीगर समुदाय के लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहते हैं और वह लंबे समय से अवैध शराब बनाकर बेच रहे थे. हालांकि, इस मामले में पुलिस-प्रशासन वैधानिक कार्रवाई कर रही है. इसके साथ प्रशासन अतिक्रमण पर भी सख्त एक्शन लेगी.

इसे भी पढ़ें- बेरोजगारों को भी लूट लिया: टेलीग्राम में जॉब टास्क का झांसा देकर ठगे साढ़े 9 लाख, बैंक का डिप्टी मैनेजर भी निकला आरोपी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m