
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में बिजली चोरों और बकाया बिल अदा नहीं करने वालों के हौसले बुलंद है। इसी कड़ी में बकाया बिजली बिल वसूलने गई बिजली कंपनी की टीम को बंधक बनाकर मारपीट का मामला सामने आया है। कंपनी कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। वहीं मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल घटना माढ़ोताल थाना अंतर्गत ग्राम ओरिया की है। बिजली बिल का बकाया राशि वसूलने गई टीम को लोगों ने घर के आंगन का दरवाजा बंद करके कर्मियों के साथ मारपीट की है। बिजली कर्मचारियों के साथ की भद्दी भद्दी गाली गलौज की है। बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारते हुए नजर आ रहे हैं। टीम में सहायक अभियंता अभिषेक चौकसे के साथ अन्य कर्मचारी शामिल थे। मुन्ना रजक और उसका पूरा परिवार ने बंधक बनाकर बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। बताया जाता है कि 8143 रुपए का बिजली बिल वसूल करने कर्मचारी गए थे। पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पहले प्यार का इजहार फिर शादी का वादाः जिस्मानी संबंध बनाकर शादी से मुकर गया युवक, मामला दर्ज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें