प्रहलाद सेन, ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण रोकने कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है. कोरोना कर्फ्यू के चलते शहर के चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात है. पुलिस की इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक युवक ने कार चोरी कर ली. चोरी के बाद भागने के चक्कर में तेज रफ्तार से कार चलाते हुई रास्ते में कई लोगों को टक्कर मार दी और कार पहाड़ी की दीवार पर जा टकराई. कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चोरी का रहस्य खुल गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जमकर खबर ली.
तेज रफ्तार कार केसर पहाड़ी की दीवार पर टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई
जानकारी के अनुसार युवक ने चंद्रबनी नाका क्षेत्र से लाल रंग की कार की चोरी कर ली. चोरी के बाद वह तेज रफ्तार में कार भगाते हुए रास्ते में कई लोगों को टक्कर मार भाग रहा था. भागने के चक्कर में तेज रफ्तार कार केसर पहाड़ी की दीवार पर टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान दुर्घटना के शिकार लोग और पुलिस उसका पीछा करते हुए वहां तक पहुंच गए. दुर्घटना के बाद चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पब्लिक और पुलिस ने चोर की जमकर खातिरदारी की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.