यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। बड़ी जद्दोजहद के बाद शुक्रवार को पहली बार गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेन इंदौर-जोधपुर एक्स्प्रेस का स्टॉपेज हुआ। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने रेलवे ने सांसद शंकर लालवानी व विधायक मनोज पटेल को आमंत्रित किया था।

रेल मंत्री को लिखा था पत्र

दरअसल 11 वर्षो से देपालपुर विधानसभा की जनता लंबी दूरी की ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग कर रही थी। बीजेपी कांग्रेस दोनों दलों द्वारा इस मुद्दे को कई बार उठाया गया। सांसद ने रेलवे अधिकारियों को गौतमपुरा स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों को रोकने के लिए बैठकें ली। सांसद ने रेल मंत्री से गौतमपुरा स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों को रुकवाने पत्र लिखा था। पत्र के बाद
जैसे ही जोधपुर-इंदौर- जोधपुर एक्स्प्रेस ट्रेन रुकने की सूचना सांसद ने वीडियो के जरिये जनता दी वैसे ही लोगों में खुशी की लहर फैल गई।

इंदौर में निकलेगी अनंत चतुर्दशी की झांकियांः 100 साल पुरानी परंपरा को मिल मजदूरों ने जिंदा रखा, जबलपुर में

प्लेटफार्म के साथ फुटब्रिज की घोषणा

5 सितंबर को इसका जश्न सांसद शंकर लालवानी व विधायक मनोज पटेल के साथ मनाया गया। इधर रेलवे विभाग द्वारा गौतमपुरा स्टेशन पर जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ट्रेन के रुकने का शुभारंभ दोनों से कराया गया। स्टेशन पर एक समारोह आयोजित किया गया। 11 वर्ष की मांग पूर्ण होने वाले इस क्षण का गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में जनता व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान सांसद ने स्टेशन को और विकसित करने, एक और प्लेटफार्म व फुटब्रिज बनाने की घोषणा की।

बीजेपी के एक परिवार एक पद फॉर्मूले पर सियासतः कांग्रेस प्रवक्ता बोले- कथनी और करनी में अंतर, BJP ने कहा-

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H