रणधीर परमार, छतरपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई। जिसे लेकर देश भर में भारी आक्रोश है। इस बीच मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जिसमें छतरपुर की तीसरी बार की विधायक ललिता यादव का जन्मदिन उसी रात उनके निज निवास पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बड़े-बड़े टेंट लगाए गए, DJ और ढोल-नगाड़ों की गूंज थी, और जन्मदिन के जश्न में भाजपा के कई नेता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी इसमें शामिल हुए।
एक ओर बिछी लाशें, दूसरी ओर मनाया जन्मदिन जश्न
22 अप्रैल की दोपहर देश पर आतंकवादी हमला हुआ। देशभर से वहां छुट्टियां मनाने पहुंचे 27 मासूम लोगों की हत्या कर दी गई। पूरे पहलगांव इलाके में देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से लेकर भाजपा के सभी नेताओं ने अपने सभी व्यक्तिगत और आधिकारिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए। और सभी का ध्यान सिर्फ आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने व घायल हुए लोगों के इलाज पर रहा। लेकिन छतरपुर की तीसरी बार की विधायक ललिता यादव को सिर्फ अपना जन्मदिन दिखा। जिसे उन्होंने उनके निज निवास पर बड़े ही धूमधाम से मनाया। बड़े टेंट लगाए, DJ बुलाए, ढोल नगाड़ों के बीच जश्न मनाया। जिसमें कई भाजपा नेता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी इसमें शामिल हुए।
रात 1:00 बजे तक काटे दर्जनों केक
इधर कश्मीर के पहलगाम से दर्दनाक तस्वीरें लगातार सामने आती रही, जिसमें महिलाओं को अपने पति की मौत का शोक मनाते और अपने बच्चों की जान की भीख मांगते हुए देखा गया। डर और दहशत का आलम यह था कि जब भारतीय सैनिक वहां पहुंचे, तो महिलाएं उन्हें देखकर कांपने लगीं। इतना ही नहीं अपने बच्चों को न मारने की गुहार लगाने लगीं। काफी देर बाद पीड़ित परिवारों को यह एहसास हुआ कि उनके सामने खड़े लोग आतंकवादी नहीं, बल्कि उनकी रक्षा के लिए आए भारतीय सैनिक हैं। कुछ देर पहले ही आतंकियों ने 27 लोग को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट वालों पर चला हंटर, 2 युवक पर केस दर्ज
वहीं दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के छतरपुर में विधायक ललिता यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में उन्होंने एक दर्जन से अधिक केक काटे। बीजेपी के कई नेता और व्यापारी उन्हें बधाई देने पहुंचे। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि देश में इतने बड़े संकट और शोक के माहौल के बीच पुलिस के कई वर्दीधारी अधिकारी भी इस भव्य जन्मदिन समारोह में शामिल हुए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसने कई सवाल खड़े कर दिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें