प्रदीप ठाकुर, देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में बायफ्रेंड (Boyfriend) को पकड़कर पति और ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाने का मामला सामने आया है। युवक को खंबे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी गई। खबर मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को थाने ले आयी। पुलिस थाना (Police station) में लोगों ने फिर से उत्पात मचाया और पुलिस वालों से भिड़ गए। पुलिस ने जैसे तैसे मामला संभाला। एएसपी (ASP) ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि इसमें कुछ लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धाराएं (Act) लगाकर कारवाई की गई है।

मामला जिले के हरण गांव थाना क्षेत्र का है। जहां खेत पर बने मकान में आरोपी युवक अभिषेक मीणा एक महिला के साथ गलत काम कर रहा था, तभी महिला के पति व लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसे रस्सी से खंभे पर बांध दिया। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया वायरल कर दिया। इधर पुलिस आरोपी युवक को हरणगांव थाने लेकर आ गयी थी। जहां थाने पर भी गुस्साए लोग पहुंच गए। पुलिस आरोपी को खातेगांव ले जाने लगी। उसी बीच कुछ लोगों ने थाने परिसर में हंगामा कर दिया। आरोपी को लोगों द्वारा सौंपने की मांग की जा रही थी। पुलिस ने मामले को संभाला और जिसके बाद हंगामा कर रहे लोगों पर भी कारवाई की गई।

हालांकि महिला की शिकायत पर आरोपी अभिषेक मीणा के खिलाफ दुष्कर्म सहित SC/ST एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं युवक को बंधक बनाने में अर्जुन, शिवकुमार निवासी कांकड़कुई, विपिन और पवन निवासी हरणगांव के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने का केस दर्ज कर लिया है। हंगामे में पुलिस से हाथापाई होकर थाने की कुछ संपत्ति को नुकसान भी पहुंचा है। एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि तीन अलग-अलग केस दर्ज हुए हैं। 8 आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही हैं।

‘रसूखदार रेंजर ने घर में घुसकर पीटा’: कोर्ट केस प्रभारी वनकर्मी ने लगाए आरोप, पहले भी ग्रामीणों और एक वनरक्षक की पत्नी के सामने की थी पिटाई

इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ़्तार कर ज्यूडिशयल रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही वीडियो फ़ुटेज खंगाल कर अन्य लोगों की भी गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ़्तार आरोपियों में से कुछ के खिलाफ जिला बदर और कुछ आरोपियों के विरुद्ध NSA की कार्रवाई भी की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus