उज्जैन. एक युवक पानी टंकी पर चढ़ा और लगभग 60 फीट की ऊंचाई से नीचे छलांग दी. इससे उसकी मौत पर ही मौत हो गई. इस सुसाइड का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मामला जिले के थाना भैरवगढ़ क्षेत्र का है. युवक के पानी टंकी पर चढऩे के ग्रामीण उसे ऐसा न करने के लिए विनती करते रहे. उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी और 60 फीट की ऊंचाई से नीचे कूदकर जान दे दी.
मानसिक रूप से विक्षिप्त था युवक
मृतक युवक भेरूलाल पिता अनार यादव ग्राम पलसोड़ा थाना इंगोरिया नरसिंह मंदिर गली का रहने वाला है. पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया युवक मानसिक तौर पर विक्षिप्त था. मौके से पुलिस को एक दरांता मिला है. बताया जाता है कि पीएचई विभाग के कर्मचारियों की कमी व अनदेखी की वजह से युवक टंकी पर चढ़ गया. यदि वहां पर विभागीय कर्मचारी होते तो संभवत: यह दुर्घटना नहीं घटती. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है.