संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वह दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला विदिशा से सामने आया (Vidisha) है। जहां कृष्णा कॉलोनी में पानी की टंकी के पास घर में चोरी करते युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी दूसरे दिन भी चोरी करने का प्रयास कर रहा था। तभी घर मालिक ने उसे दबोच लिया।
हो जाएं तैयार: 8000 पदों पर जल्द होगी पुलिस की भर्ती, इस दिन होगी परीक्षा
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, कृष्णा कॉलोनी क्षेत्र में पानी की टंकी के पास एक घर से युवक को रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ा गया। जबकि उसका दूसरा मौके से फरार हो गया। इसके बाद आरोपी को घर के मालिक ने खंभे से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने युवक को थाने ले गई। जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
आरोपी युवक ने खुद का नाम रैकवार बताया है। उसने कहा कि, वह चोरी नहीं कर रहा था उसका साथी चोरी करता है। एक दिन पहले भी उसने ही इसी घर से चोरी की थी। आज फिर चोरी करने आया था। वहीं घर के मालिक का कहना है कि, यह लगातार दूसरे दिन चोरी करने आए थे। जैसे ही इन्होंने घर में घुसने का प्रयास किया तभी पकड़ लिया। लेकिन एक साथी फरार हो गया। उधर आरोपी युवक ने बताया कि, उसका साथी नशा करता है। जब पैसे खत्म हो जाते हैं तो वो चोरी की वारदात को अंजाम देता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें