कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर के भदावना पिकनिक स्पॉट पर घूमने आने वालों से अड़ीबाजी कर रंगबाजी दिखाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से अवैध बंदूक, एक कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया हैं। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उसकी तमन्ना दरोगा बनने की थी, लेकिन पढाई में कमजोर रहा और रौब जमाने के लिए लोगों को धमकाने लगा।
दरअसल ग्वालियर के उटीला थाना क्षेत्र के भदावना पिकनिक स्पॉट पर बंधा गांव का सत्यम घूमने आने वाले सैलानियों को धमका रहा था। उसने यहां मछली पकड़ रहे कुछ युवकों से कहा पिकनिक स्पॉट पर किसकी इजाजत से मछली पकड़ रहे हो। उसकी बात युवकों ने सुनने की बजाए उसे फटकार दिया। पैंतरा उल्टा पड़ा तो सत्यम ने तमंचा तान दिया। लड़कों को गोली मारने की धमकी दी। आरोपी सत्यम की हरकत वहां मौजूद लोगों ने फोन कर पुलिस को बता दी। उसकी घेराबंदी की। पुलिस को चकमा देने के लिए सत्यम बाजरे के खेत में घुस गया। करीब एक घंटे की सर्चिंग के बाद उसे धर दबोचा। इससे पहले सत्यम पर हवाई फायरिंग का केस भी दर्ज है। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ रंगबाजी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी संतोष पटेल -SDOP ने दी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक