सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। शहर की पॉस कॉलोनी विवेक विहार में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई है। दो नकाबपोश चोर घर के मुख्य गेट पर लगे ताला तोड़कर अंदर घुसे और नगदी और मोबाइल चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात के दौरान मकान मालिक सुंदरकांड पाठ के आयोजन में गए हुए थे।

अलमारी का टूटे ताला देख होश उड़

दरअसल राजकुमार सोनी का घर विवेक विहार कॉलोनी में है। सुबह घर के लोग सराफा बाजार स्थित भगवान शंकर जी के मंदिर में सुंदरकांड पाठ में शामिल होने गए थे। इसी बीच दो नकाबपोश चोर मुख्य गेट पर लगे ताले को तोड़कर सीधे अंदर घुसे और वहां से नकदी, एक मोबाइल सहित सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। सुंदरकांड पाठ खत्म होने के बाद घर वापस आए तब अलमारी का ताला टूटा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने सिटी थाने में चोरी की शिकायत की दर्ज कराई है।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए चोर

चोरी की घटना को अंजाम देने के पहले चोरों ने मकान के चारों ओर रेकी की। जब पता लगा कि यहां पर कोई नहीं है तो उन्होंने मुख्य गेट का ताला तुरंत तोड़ दिया। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई गई है। टीवी फुटेज में दो चोर नकाब पहने हुए दिख रहे है। दिनदहाड़े चोरी की घटना से शहर के व्यापारियों में आक्रोश है।

पुलिस और डॉक्टर मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाईः एसपी ने ASI को लिया लाइन अटैच, 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H