धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश मेंचोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, क्या शहरी क्षेत्र और क्या हाईवे, हर जगह चोरों का आतंक हैं। ताजा मामला शाजापुर जिले से सामने आया है। जहां चोरों ने आम आदमी तो छोड़िए सीधा डिप्टी कलेक्टर के घर को निशाना बनाया है। घटना के बाद से कोतवाली पुलिस की नींद हराम हो चुकी है।
सट्टे को लेकर थाने में विवाद: सब इंस्पेक्टर और दो आरक्षकों में गाली गलौज, किरकिरी के बाद लाइन अटैच
शुक्रवार दोपहर को अज्ञात चोर ने डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर के घर का ताला तोड़ दिया। लेकिन वह यहां से कोई भी सामान ले जा नहीं पाए। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा कि डिप्टी कलेक्टर किसी केस के सिलसिले में इंदौर हाईकोर्ट गए हुए थे। उनके साथ उनका परिवार भी था और घर में ताला लगा हुआ था। इसी का फायदा उठाकर बदमाश उनके घर में घुस गया।
MP भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत: अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, 6 गंभीर घायल, CM मोहन ने घटना पर जताया दुख
थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि कैमरे में तो देखकर यही लग रहा है कि बदमाश के हाथ यहां कुछ नहीं लगा है। उसने केवल घर का सामान ही इधर-उधर किया है। लेकिन वहां आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कोई सामान चोरी हुआ है या नहीं। मिश्रा ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर इंदौर हाईकोर्ट गए हुए हैं। यहां बदमाश ने चोरी का प्रयास किया है। हालांकि उनके आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कोई सामान चोरी हुआ है या नहीं। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक