रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के बाग थाना क्षेत्र में किराना व्यापारी के घर से चोरों ने 9 लाख नकदी समेत सोने चांदी के गहने पर हाथ साफ़ कर दिया। बदमाशों ने घटना को रविवार-सोमवार की देर रात 3 बजे अंजाम दिया। जब पीड़ित परिवार गहरी नींद में सो रहा था। बताया जा रहा है कि चोरी करने घुसे बदमाशों की आहत से घर में मौजूद बुजुर्ग महिला की नींद खुली तो बदमाशों ने गला दबाकर उसे चुप करा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

READ MORE: दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका: जंगल में मिला 20 वर्षीय युवती का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

9 लाख नकदी समेत सोने-चांदी के जेवर पार  

जानकारी के मुताबिक नगर के लोहार फलीया निवासी पीड़ित संजय भावसार ने बताया की बीती रात को करीब तीन बजे के लगभग घर के पीछे का दरवाजा बजने की आवाज आई। उनकी मां को लगा कि लड़का पढ़ाई करने उठा होगा। तभी वे बाथरूम करने के लिए दरवाजा खोला तो दो बदमाशों ने गला दबाकर उन्हें चिल्लाने नहीं दिया। इसके बाद बदमाश बीच के कमरे में रखी अलमारी के पास पहुंचे और मम्मी से चाबी लेकर अलमारी खोली और उसमें रखे नगद 9 लाख रुपये निकाल लिए। इसके अलावा सोने-चांदी के गहने भी लेकर पीछे के रास्ते से फरार हो गए। 

READ MORE: Bhopal Crime: युवक की गला दबाकर हत्या, इधर बाइक से गिरा वल्लभ भवन के अधिकारी का ड्राइवर, फिर उठा ही नहीं…

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस  

बदमाश पीछे के रास्ते से लेट-बाथ की खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसे थे। घटना की सूचना पीड़ित भावसार परिवार ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। बाग थाना प्रभारी  कैलाश चौहान ने बताया की तीन बजे के लगभग घटना व्यापारी के यहां घटी है, जिसका प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, उनकी तलाश की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H