अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहर में 3 साल के मासूम बच्चे की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात महिला 3 साल के बच्चे की चोरी कर ट्रेन से फरार हो गई। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस टीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुट गई है।

26 दिसंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर ॐ अर्पित कर दिव्य श्रृंगार,

दरअसल पुनिया बाई पटेल के 3 साल के लकी पटेल को अज्ञात महिला लेकर फरार हो गई। दुर्गा मंदिर के पास भीख मांग रही मां पुनिया के तीन साल के बच्चे को बहला फुसला कर अपने साथ अज्ञात महिला ले गई। बच्चे को लेकर जा रही महिला का शहडोल स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में फोटो कैद हुई है। शहडोल से कटनी की ओर जाने वाली अंबिकापुर जबलपुर ट्रेन की ओर अज्ञात महिला ले कर गई है। शहडोल की कोतवाली पुलिस ने चोर महिला और लापता हुए बच्चे की फोटो जारी कर एडवायजरी जारी किया है। बच्चा शहडोल कोतवाली अंतर्गत गंज स्थित दुर्गा मंदिर के पास से लापता हुआ है। शहडोल पुलिस तलाश में जुटी है।

MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, सरकार के एक साल पूरे होने पर मंथन शिविर, मंत्री-अधिकारी होंगे शामिल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m