अजय नीमा, उज्जैन। शहर के महानंदा नगर स्थित एसबीआई शाखा से 4.7 किलो सोने के आभूषण और ₹8 लाख नकद चोरी का खुलासा पुलिस ने मात्र 24 घंटे में कर दिया है। इस सनसनीखेज चोरी का मास्टरमाइंड बैंक का ही आउटसोर्स कर्मचारी जय भवसार था, जिसने हाल ही में धर्म परिवर्तन कर अपना नाम जीशान रख लिया था। पुलिस के अनुसार जय ने 16 अगस्त को बैंक में आग लगने और सामान शिफ्टिंग के दौरान चोरी की योजना बनाई थी।

पांचों आरोपी गिरफ्तार

जय ने अपने साथियों अब्दुला, साहिल, अरबाज और कोहिनूर के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया। सोमवार की रात ढाबा रोड पर बैठक के बाद सभी आरोपी रात करीब ढाई बजे बैंक पहुंचे। जय और अब्दुला पीछे के रास्ते से अंदर घुसे और लॉकर की चाबी से ताले खोलकर सोना व नकदी निकाल ली। इसके बाद आरोपी होटल पहुंचे और माल को पांच हिस्सों में बांट लिया। चार आरोपी हाटपिपलिया चले गए, जबकि जय बैंक में ड्यूटी पर ही रहा ताकि शक न हो।

भोपाल में IT की कार्रवाई जारी: करोड़ों की टैक्स चोरी के दस्तावेज जब्त, कल मेडिकल कारोबारी के ठिकानों

सफाईकर्मी ने खोला राज

मंगलवार सुबह सफाईकर्मी ने बैंक में लॉकर खुले पाए और अधिकारियों को सूचना दी। जांच में चोरी की पुष्टि हुई, जिसके बाद माधव नगर थाने में FIR दर्ज की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीजी उमेश जोगा और एसपी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और चार थानों की पुलिस व साइबर सेल की मदद से विशेष टीम गठित की।

बड़ी खबर: मध्यप्रदेश के वार्ड और पंचायतों का बदलेगा भूगोल! निर्वाचन आयोग तैयार कर रहा प्रस्ताव

पूछताछ में जय ने पूरा राज खोल दिया और पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी के बाद नेपाल जाकर सोने का व्यापार करने की योजना बना रहे थे। इस मामले में अब ब्रेनवॉशिंग और धर्म परिवर्तन के एंगल से भी जांच की जा रही है।

खुशखबरी: इन कर्मचारियों को मिलेगा चतुर्थ समयमान वेतनमान, गृह भाड़ा भत्ता की भी सौगात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H