मुकेश सेन, टीकमगढ़। उत्तरप्रदेश के मेरठ शहर की बहुचर्चित सौरभ और मुस्कान घटना की तरह एमपी के टीमकगढ़ में भी मामला सामने आया है। यहां भी मुस्कान नामक लड़की के कारण प्रेमी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के पहले युवक ने वीडियो वायरल कर अपना दर्द बंया किया है, वहीं पिता ने धमकी के डर से आत्महत्या करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस का धरना प्रदर्शन: हाथ में लालटेन और सिर पर गैस की टंकी रख कर पूर्व मंत्री ने जताया विरोध,
जिले के सतगुवा ग्राम निवासी शुभम यादव 30 साल अपने छोटे भाई के साथ शिव नगर कालोनी टीकमगढ़ नगर में रह कर पढ़ाई कर रहा था। कल देर शाम जब उसका भाई बाजार गया हुआ था तभी उसने कमरे में फांसी लगाकर दे दी जान। वायरल वीडियो में मृतक शुभम ने कहा मैं अपनी मां को बहुत प्यार करता हूं लेकिन मैं मुस्कान के लिए जान दे रहा हूं। मुस्कान मुझे सात आठ साल तक बॉयफ्रेंड बनाई रही लेकिन उसने कोई नया बॉयफ्रेंड बना लिया।
उसने ऐसा घातक कदम उठा लिया
मैंने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। इसलिए मैं अब अपनी जान दे रहा हूं। घटना के बाद मृतक के परिजन गांव के ही एक परिवार द्वारा धमकियां देने की बात तो स्वीकार कर रहे लेकिन बेटे के प्रेम प्रसंग के संबंध से इनकार भी कर रहे हैं। मृतक के पिता एवं परिजनों का कहना है कि जब हमें गांव के एक परिवार द्वारा फोन पर धमकियां दी गई तो निश्चित तौर पर हमारे मृतक बेटे को भी इन लोगों द्वारा धमकियां दी गई होगी, जिससे डर कर उसने ऐसा घातक कदम उठा लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें