कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। दुनियाभर में अपना लोहा मनवा चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. देश भर में उनके जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उनका जन्मदिन खास तरह से मनाया गया..

ग्वालियर में ‘सत्यनारायण की टेकरी’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बना है. जहां आज उनके जन्मदिन पर उनकी आरती के साथ ही लंबी उम्र की कामना के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई. यह देश का इकलौता ऐसा मंदिर है. जहां पीएम मोदी की प्रतिमा को स्थापित कर उनकी हर रोज पूजा की जाती है. बीते साल उनके जन्मदिन पर ही मंदिर में मोदी जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया था. लगभग 10 फीट ऊंचे इस मंदिर में पीएम मोदी की डेढ़ फुट की मूर्ति है.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के जन्मदिन पर बोले वीडी शर्मा- 100 दिन में 15 लाख करोड़ की परियोजनाएं देश को दी, 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से आए बाहर 

PM मोदी के इस मंदिर का निर्माण एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने कराया है. इसके निर्माण कराने के उद्देश्य को लेकर एडवोकेट चौहान का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का विकास किया है और दुनिया भर में तिरंगे का मान बढ़ाया है. पीएम के लिए गए ऐतिहासिक निर्णय हमेशा के लिए अमिट हो गए हैं. वह अवतारी पुरुष हैं. ऐसे में उनके किए गए कामों को आने वाली पीढ़ी याद रखें, इसको लेकर उनका मंदिर बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- जीतू पटवारी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, महिला अपराधों को लेकर मिलने का मांगा समय

गौरतलब है कि एडवोकेट विजय सिंह ने सत्यनारायण टेकरी पर ही पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का भी मंदिर बनाया है. इसके अलावा इसी मंदिर में हिंदी माता मंदिर, जटायु मंदिर भी है. अटल बिहारी वाजपेई के जीवनकाल में ही उनका मंदिर बनवा दिया था. इस मंदिर में अटल जी के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम होते हैं. हिंदी माता मंदिर पर हिंदी दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम होते हैं. जिसमें हिंदी को चाहने वाले लोग शिरकत करते हैं. राजमाता विजयाराजे सिंधिया का भी मंदिर बनाया गया है. वहीं PM मोदी का भी वहां मंदिर बनाया गया है. जहां लोग इन्हें भगवान की तरह पूजते हैं.

इसे भी पढ़ें- सांसद ने झाड़ू लगा कर दिया सफाई का संदेश, कहा-स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी, अस्पताल में जन औषधि केंद्र का किया शुभारंभ     

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m