जबलपुर। कोरोना से मध्यप्रदेश की सरकार इससे निपटने के लिए जहां बेबस नजर आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के एक नेता ने सरकार को कोरोना से लड़ने के लिए सेना की मदद लेने की अपील की है. यह अपील शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने की है.

बता दें कि पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह से कोरोना से लड़ने के लिए सेना की मदद लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कहा कि बिस्तरों की मारामारी के बीच सेना की मदद लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जबलपुर सेना के पास कुशल पैरामेडिकल के साथ स्टाफ है.

इसे भी पढ़ें- इस विधायक ने शिवराज सरकार को दी चेतावनी, कहा- दो दिन में व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुई तो कर लूंगा आत्मदाह

बीजेपी नेता ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह को केंद्र सरकार से चर्चा करके सेना की सेवाएं लेनी चाहिए. वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज और साइंस कॉलेज के हॉस्टल को अस्पताल बना दिया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- कोरोना : अंतिम संस्कार के लिए यहां लकड़ियों की पड़ने लगी कमी, लकड़ी देते-देते श्मशान घाट के कर्मियों के हाथों में पड़ गए छाले

अजय विश्नोई ने कहा कि वाकई आपातकाल जैसी स्थिति है. ऐसे समय में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में एक-एक विस्तर की मारामारी है, ऑक्सीजन की कमी है. जबलपुर में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज नहीं होने से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार को सुख सागर अस्पताल को सरकारी व्यवस्था के उपयोग में लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जबलपुर की गंभीर स्थिति है.

इसे भी पढ़ें- एमपी को मिला ऑक्सीजन, अब लाने के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर