राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बहुत जल्द ही प्रशासनिक सर्जरी होगी। प्रदेश में कलेक्टर-एसपी से लेकर संभाग स्तर पर बड़े पैमाने पर तबादले होंगे। बदलाव के लिए कई दिनों से तैयारी चल रही है। छोटे जिलों में अच्छा काम करने वालों को बड़ी जिलों की कमान मिल सकती है।

इंदौर कलेक्टर को लेकर जोर-आजमाइश

दरअसल सरकार ने काम के आधार पर जिम्मेदारी सौंपने का फॉर्मूला तय किया है। मुख्य सचिव अनुराग जैन के एक्सटेंशन की स्थिति के बाद फेरबदल होगा। बताया जाता है कि इंदौर कलेक्टर को लेकर जोर-आजमाइश जारी है। डायरेक्ट आईएएस या प्रमोटी आईएस को कमान मिलने पर सस्पेंश है।

चलती बाइक पर ड्रिपः पीछे बैठा युवक पकड़ा हुआ है बोतल, चालक भी मुस्कुरा रहा, वीडियो वायरल

राज्य स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी

इंदौर मेट्रो में पदस्थ चैतन्य कृष्ण और केवीएस चौधरी का नाम दौड़ में शामिल बताए जाते हैं। धार कलेक्टर प्रियांक मिश्र या अभिजीत अग्रवाल का नाम भी चर्चा में है। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को राज्य स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H